ज्ञान भंडार

युवा उत्सव में खिलाया घटिया खाना, बीमार हो गए कई छात्र

bad_food_raipur_news_fest_20161119_134541_19_11_2016रायपुर, निप्र। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से राज्य की छवि खराब हो गई। 32वें मध्य जोन अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव ‘संगवारी’ में जुटे 25 विश्वविद्यालयों के डेढ़ हजार छात्र कलाकारों को गुरुवार रात व शुक्रवार सुबह घटिया खाना परोसा गया। कई छात्र बीमार पड़ गए। दरअसल विवि ने बिना अनुभव देखे ऐसी फर्म को मेहमानों के खाने का ठेका दे दिया जिसने तेज मिर्च-मसाले वाली सब्जियां, कड़क पूड़ियां, खराब हो चुकी दाल और सलाद खिलाई।

हंगामा मचा तो शाम से पहले दूसरे नंबर की फर्म को काम दे दिया गया। छात्र-कलाकारों की टीम के

साथ आए प्राध्यापकों ने जब घटिया खाने की लिखित शिकायत कार्यक्रम समन्वयक और रविवि की डीन प्रो. नीता बाजपेयी से की। उन्होंने ऊपर बात पहुंचाई। आनन-फानन में कुलपति डॉ. एसके पांडेय और कुलसचिव धर्मेश साहू ने प्रति छात्र 194 रुपए में काम लेने वाले श्रेया कैटरर्स का ठेका निरस्त कर दिया।

प्रो. बाजपेयी ने बताया कि दूसरे नंबर पर रेट देने वाले बजरंग कैटरर्स को जिम्मा दिया गया है। शुक्रवार रात को उसी ने भोजन की व्यवस्था की। दरअसल श्रेया कैटरर्स को लेकर चूक इसलिए हुई क्योंकि बताया गया था कि वह रेलवे में काम करता है।

घटिया खाने की शिकायत मिलते ही ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर दिया। अव्यवस्था होगी तो यही छात्र बाहर जाकर फीडबैक देंगे, अपनी इज्जत का सवाल है, इसलिए विवि पूरी तरह से गंभीर है।-धर्मेश साहू, कुलसचिव, पं. रविवि

सिर्फ हलुआ रास आया

छात्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह सिर्फ हलुआ ही ठीक-ठाक था, बाकी सब खराब। लंच में परोसी मिक्स वेज में इतनी मिर्च थी कि आंसू निकल आए। छात्रों ने थाली छोड़ मीठा खोजना शुरू कर दिया। सलाद के नाम पर जो सब्जियां काटी गई थी वो सड़ी हुई थी।

Related Articles

Back to top button