उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

कानपुर ट्रेन हादसा: कुछ ट्रेनें कैंसल, कई के रूट बदले गए

knp-train-accनई दिल्ली : कानपुर के पास पुखरायां हुए ट्रेन हादसे के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है। इस रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसल कर दियागया है, वहीं कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, यानी ये ट्रेनें अब किसी दूसरे रूट से अपनी मंजिल तक पहुंचेंगी। कैंसल की गई ट्रेनों में लंबी दूरी की कोई ट्रेन शामिल नहीं है। सिर्फ इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों को कैंसल किया गया है।
कैंसल की गई ट्रेनें (20.11.16) 
11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस
11110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस

51803 झांसी-कानपुर पैसेंजर
51804 कानपुर-झांसी पैसेंजर
51813 झांसी-लखनऊ पैसेंजर
51814 लखनऊ- झांसी पैसेंजर

डायवर्ट की गई ट्रेनें
इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (12542) और राप्ती सागर एक्सप्रेस (12522) जो अब आगरा और कानपुर से होकर जाएंगी, गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (12541) जो अब भीमसेन-बांदा-इटारसी से होकर जाएगी और पुष्पक एक्सप्रेस (12534) जो अब ग्वालियर और इटावा से होकर जाएगी। इसके अलावा जिन ट्र्नों को डायवर्ट किया गया है, उनकी सूची नीचे दी गई है –

 

Related Articles

Back to top button