भारत की ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट ने चीन की सुन यू को हराया
नई दिल्ली, ओलम्पिक सिल्वर मेडलिस्ट भारत की स्टार शटलर पी.वी. सिंधु ने अपने करियर का पहला सुपर सीरीज खिताब जीत लिया है। चाइना ओपन के फाइनल में सिंधु ने चीन की सून यू को हराया। पहला सेट जीतने के बाद सिंधु को दूसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा लेकिन तीसरे और निर्णायक सेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। सिंधु ने सून यू को 21-11, 17-21, 21-11 से हराया। दूसरा सेट छोड़ दें तो पूरे मैच में सिंधु सून यू पर हावी नजर आईं। इससे पहले सिंधु ने पहला गेम हारने के बाद गजब की वापसी करते हुए कोरिया की सुंग जी ह्यून को एक घंटे 24 मिनट के मैराथन मुकाबले में शनिवार को 11-21, 23-21, 21-19 से हराकर चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। चीनी खिलाड़ी सून यू ने सेमीफाइनल में पांचवीं सीड ताइपे की तेई जू जिंग को 46 मिनट में 21-8 23-21 से हराया था। सिंधु और सून यू का रिकॉर्ड अब 3-3 की बराबरी पर आ गया है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 2014 के स्विस ओपन में हुआ था तब सून यू ने जीत हासिल की थी।