टॉप न्यूज़दिल्ली
PM के भाई ने कहा, तेली समाज के लोग नाम के आगे मोदी लगाएं


उन्होंने कहा कि उनके समुदाय के नेता अपने स्वार्थ के लिए साहू, चौहान, परमार, राठौड़ और जायसवाल जैसे उपनाम लगाते हैं। कर्मा देवी तेली थीं और हम उनकी संतान हैं। हम तेली और मोदी हैं। इसलिए आज हमें यह प्रण करना चाहिए कि हम अपने नाम के आगे मोदी लगाएं। अगर हम अपने नाम के आगे मोदी लगाना शुरू कर दें तो मुझे विश्वास है कि देश भर में हमारी आबादी बढ़ कर 14 करोड़ तक पहुंच जाएगी।
प्रह्लाद मोदी ने कहा कि गुटबंदी की वजह से तेली समाज बिखरा हुआ है। राजनीतिक दलों ने इस समाज को मूर्ख बनाया है। उन्होंने तेली समाज की एकता अपील की। उन्होंने कहा कि पाटीदार और राजपूत समुदायों मे भी उप जातियां हैं, लेकिन पाटीदार और राजपूत के तौर पर उनकी पहचान बनी हुई है।