राजनीति
PM मोदी और PayTM में आखिर संबंध क्या हैं?

नईदिल्ली: नोदबंदी को लेकर CM केजरीवाल ने पीएम मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है।
सीएम केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी पर जबरदस्त निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नोटंबदी से PayTM के धंधे में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने PayTM के लिए विज्ञापन किया है। केजरीवाल ने सवाल किया, मोदी जी बताएं की उनमें और PayTM में क्या संबंध हैं।
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर एक और स्टेट्स शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि नोट नहीं पीएम बदलों। ऐसा ही स्टेटस उन्होंने फेसबुक पर भी शेयर किया है।