फीचर्डलखनऊ

सबसे छिपाकर की जा रही है लखनऊ मेट्रो की जांच,

lucknow-metro_1479797251बेहद कड़ी सुरक्षा में लखनऊ मेट्रो ट्रेन की जांच का काम सोमवार को शुरू हो गया। यह काम ट्रेन के स्टेटिक ट्रायल के लिए ट्रांसपोर्टनगर डिपो में बने इंस्पेक्शन बे में किया जा रहा है। यह स्टेटिक ट्रायल पूरी तरह ऑटोमेटिक मशीनों से किया जा रहा है। डिपो में बाहरी शख्स के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। जहां जांच चल रही उस पूरे इलाके को परदे से कवर कर दिया गया है।
 
मेट्रो अफसरों का कहना है कि अब 30 नवंबर तक डिपो के अंदर ही ट्रेन की सभी जांच की जाएगी। चेन्नई से आए अलस्टॉम कंपनी के इंजीनियरों की निगरानी में उसके पुर्जे-पुर्जे की जांच की जा रही है। कुछ जरूरी उपकरण भी चेन्नई से आए हैं। 

उनका इंस्टॉलेशन भी अब ट्रांसपोर्टनगर डिपो में ही किया जा रहा है। 30 नवंबर तक यह ट्रेन अपने डायनमिक यानी ट्रैक पर ट्रायल के लिए तैयार हो जाएगी। स्टेटिक ट्रायल में कोच के अंदर के सभी फीचर्स के अलावा इंजन ट्रेलर कोच के सिस्टम को भी चेक किया जाना है।

इनकी हो रही जांच
– इंजन का ऑन-ऑफ सिस्टम
– ब्रेकिंग सिस्टम
– कूलिंग सिस्टम
– टॉक बैक सुविधा
– सीसीटीवी कैमरा
– कोच का संतुलन और व्हील मूवमेंट
– दरवाजों के खुलने-बंद होने की जांच
– तीन दिन तक कोच को चार्ज किया जाना

 

Related Articles

Back to top button