फीचर्डराजनीति

नोटबंदी: केजरीवाल ने पूछा, बिग बाजार से क्या डील हुई है मोदी जी

modikejriwal-23-11-2016-1479874691_storyimageप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने के ऐलान के बाद से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। अब बिग बाजार द्वारा लोगों को DEBIT CARD से 2000 रुपये तक की राशि दिए जाने के मामले में केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आखिर बिग बाजार को क्यों चुना, क्या डील हुई है मोदी जी. पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब यह…

नोटबंदी के मसले पर इससे पहले केजरीवाल ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Paytm पर भी सवाल खड़े चुके हैं।केजरीवाल ने नोटबंदी के एलान के बाद अगले दिन Paytm द्वारा अखबारों को दिए गए विज्ञापन पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने अखबारों में नोटों को बंद करने के संबंध में पेटीएम द्वारा दिए गए विज्ञापन पर आरोप लगाया था कि सरकार के इस कदम का सबसे अधिक फायदा कंपनी को हुआ है। इसलिए उसने विज्ञापन में मोदी की तस्वीर लगाई है। मुख्यमंत्री ने विज्ञापन में मोदी की तस्वीर पर कहा था, “प्रधानमंत्री की घोषणा से सबसे अधिक फायदा पेटीएम को हुआ है। घोषणा के अगले दिन कंपनी के विज्ञापन में प्रधानमंत्री की फोटो है। प्रधानमंत्री की क्या डील हुई है।”

500/1000 रुपये के नोट बंद होने और नए नोट मिलने में हो रही दिक्कत को लेकर आप पर क्या प्रभाव पड़ रहा है ?

बिग बाजार में एटीएम कार्ड से 2000 मिलेंगे

24 नवंबर से एटीएम कार्ड के जरिए बिग बाजार से दो हजार रुपये निकाल सकते हैं। इसके लिए आसान प्रक्रिया है। एटीएम कार्ड को स्वाइप करें, पिन डालें और 2000 रुपये लिखें। पैसा आपके हाथ में होगा।

Related Articles

Back to top button