उदय प्रताप कालेज के 107 वाॅ संस्थापन समारोह में सम्मानित हुए अवकाश प्राप्त शिक्षक
वाराणसी। ‘‘आज के दौर में विद्यार्थियों को आधुनिकता को तो स्वीकार करना चाहिए पर अपनी परम्परा और शिक्षकों की राय पर भी ध्यान देना चाहिए। यदि यह आप कर पायेगें तो आपके व्यक्तित्व का विकास एक भारतीय की तरह होगा और आप अवश्य ही अपने जीवन में सफल होगें। साथ ही मैं यह भी अपने विद्यार्थियों से कहना चाहूॅगा। कि अपने भीतर किसी चीज की कमी न महसूस करे। जितना ही आप अपनी अच्छाईयों और बुराईयों को पहचानेगें उतना ही जीवन का मार्ग आसान होगा। आपकी सोच ही आपको सफलता दिलायेगी। याद रख्खे जीवन में कोई शार्टकट नहीं होता।’’ उपरोक्त बाते उदय प्रताप कालेज की 107 वी संस्थापन समारोह के अवसर पर बोलते हुए, मुख्य अतिथि के रूप में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा । प्रोफेसर अग्रवाल नेे आगे कहा – ‘‘ व्यवसायीकरण हमारे जीवन का मकसद जरूर होना चाहिए पर उसका अनुपात संतुलित होना चाहिए। आपको सफल विद्यार्थी बनना है, सफल व्यवसायी बनना है, आप तो कुछ भी करे पर ऐसे लोगों का अनुसरण करे जो उस क्षेत्र में आपका मार्गदर्शन कर सके।’’
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं मंचासीन विशिष्टजनों द्वारा राजर्षि प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीपप्रज्जवलन से हुआ। रानी मुरार कुमारी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा ईश वंदना एवं विद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का वार्षिक विवरण प्राचार्य डा. एस एन सिंह द्वारा पढा गया। उदय प्रताप शिक्षा समिति के सचिव यू एन सिन्हा ने विद्याालय की भावी योजनाओं की रूपरेखा रख्खी। मुख्य अतिथि प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उदय प्रताप शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष प्रोफसर कीर्ति सिंह को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्र्तगत उदय प्रताप पब्लिक स्कूल का कालबेलिया राजस्थानी लोकनृत्य एवं रानी मुरार कुमारी बालिका विद्यालय का शिवधरण भाव नृत्य की आर्कषक एवं मनोहारी प्रस्तुति ने दर्शको को भावविभोर कर दिया । इस अवसर पर विद्यालय से अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षक/ कर्मचारी – उदय प्रताप महाविद्यालय से डा. नरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व प्राचार्य, सुरेश चन्द्र प्रयोगशाला सहायक, मुरली मनोहर पाण्डेय, वरिष्ठ लिपिक, रामाश्रय परिचर,अशोक कुमार परिचर उदय प्रताप इंटर कालेज से देवी प्रसाद सिंह सहायक अध्यापक, प्रमोद कुमार सिंह प्रवक्ता रानी मुरार कुमारी बालिका विद्यालय से श्रीमती नील कमल सिंह पूर्व एनसीसी अधिकारी तथा विनोद कुमार श्रीवास्तव प्रधान लिपिक इस अवसर पर अपना सम्मान ग्रहण किए।
मुख्य गृहपति डिग्री डा. प्रमोद कुमार सिंह एवं सुभाष चन्द्र सिंह इंटर के संयोजकत्व में सम्पन्न हुयी सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों के अन्र्तगत चैम्पियन छात्रावासों एवं डेलीगेसी को चैम्पियनशील्ड प्रदान की गयी। इसके अन्र्तगत डिग्री की सांस्कृतिक एवं स्वच्छता प्रतियोगिता की शिल्ड डिग्री गल्र्स हास्टल को एवं इंटर की सांस्कृतिक एव पीटी प्रतियोगिता की शिल्ड छात्रावास आठ को मुख्य अतिथि ने प्रदान की। इंटर की स्वच्छता शिल्ड छात्रावास नौ एवं डिग्री की डेलगेसी की संास्कृतिक प्रतियोगिता की शिल्ड बीजेड डेलीगेसी को प्राप्त हुयी। कार्यक्रम का आकर्षण केसरिया साफाधारी छात्रावासिय छात्र थे। व्यवस्था संचालन में छात्रावास गृहपति ,अध्यापको एवं एनसीसी कैडेटो की महती भूमिका थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता, उपाध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति सिंह ने की। स्वागत डा अनुज प्रताप सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डा, एस एन सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा प्रज्ञा पारमिता एवं ज्ञान प्रभा सिंह ने सयंुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती आभा सिंह, श्रीमती संगीता कुमार, अमन कुमार गुप्ता, डा. अवधेश कुमार सिंह, डा. नरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. मनीष कुमार सिंह, सहित सभी ईकाईयों के अध्यापक, अध्यापिकायें, प्राचीन छात्र तथा छात्र छात्राए उपस्थित थे।