राजनीतिलखनऊ

दोबारा सरकार बनी तो हर गरीब को म‌िलेगा मकान: अख‌िलेश यादव

akhilesh-yadav_1480922996मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को शादी अनुदान योजना की राशि के वितरण का शुभारंभ क‌िया। इसके बाद 6-10 दिसंबर तक पूरे सूबे में अभियान चलाकर दो लाख चयनित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने विशेष तैयारी की है। शहरी क्षेत्र में इस योजना अन्तर्गत वार्षिक आय 56480 और ग्रामीण क्षेत्र ने 46080 वाले परिवार इस योजना के पात्रता श्रेणी में आते हैं । इस दौरान सीएम अख‌िलेश ने ये भी कहा क‌ि अगर दोबारा उनकी सरकार बनी तो हर गरीब को घर द‌िया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर सामान्य, अनुसूचित जाति व जनजाति, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के लाभार्थियों को शादी अनुदान योजना के चेक द‌िया। इस कार्यक्रम के लिए लखनऊ जिले के लाभार्थियों का चयन किया गया है।

बता दें, अभी तक गरीब लड़कियों की शादी के लिए उनके अभिभावकों को 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता था, जिसे इस साल बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। इस तरह कुल चयनित लाभार्थियों को 400 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे।

बता दें, अभी तक गरीब लड़कियों की शादी के लिए उनके अभिभावकों को 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता था, जिसे इस साल बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। इस तरह कुल चयनित लाभार्थियों को 400 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे।

योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को दिया जाता है, बशर्ते शादी के वक्त पुत्री की उम्र 18 वर्ष या उससे ऊपर हो।

समाज कल्याण निदेशक सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि 6-10 दिसंबर तक जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित करके अनुदान राशि वितरित की जाएगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री, राज्य सरकार के अन्य मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि दिए गए लक्ष्य के अनुसार सभी लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button