![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/12/raees_teaser_07_12_2016.jpg)
शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज होगा। इससे पहले मंगलवार रात को फिल्म का पोस्टर जारी किया गया। शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा ”आज रईस का नया पोस्टर देखो..कल ट्रेलर देखने को मिलेगा।’ फैन्स को शाहरुख की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। कारण कि लंबे समय बाद एसआरके किसी ग्रे शेड किरदार में नजर आएंगे।
आपको बता दें कि ‘रईस’ का ट्रेलर सैंकड़ों स्क्रीन्स पर रिलीज होगा। इस दौरान विशेष तौर पर 9 शहरो में शाहरुख अपने फैन्स के साथ बातचीत भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा जब इस तरह का कोई प्रयास किया जाएगा।
फिल्म में शाहरुख खान के साथ माहिरा खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे। इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख और सनी लिओनी का एक आइटम नंबर भी फिल्म में देखने को मिलेगा। यह पहला मौका होगा जब सनी लिओनी और एसआरके स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे।
राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है। फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी।
फिलहाल आप देखिए पोस्टर की झलक।