राष्ट्रीय

प्रधानंमत्री मोदी का सपना पूरा करेगा उत्तराखंड का ये गांव, बनेगा कैशलेस

photoनैनीताल जिले का लछमपुर गांव कैशलैस गांव बनने जा रहा है। यहां सभी काम नोटमुक्त होंगे। गांव के हर सदस्य का अपना बैंक खाता होगा और सबके पास डेबिट और क्रेडिट कार्ड होंगे।

देश को कैशलैस बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के सपने को जिले का लछमपुर गांव साकार करने की ओर बढ़ चला है। प्रदेश में लछमपुर पहला गांव होगा, जहां सभी काम नोटमुक्त यानि प्लास्टिक करेंसी से होंगे। गांव के हर सदस्य का अपना बैंक खाता होगा और सबके पास डेबिट और क्रेडिट कार्ड होंगे।

प्रत्येक खाता इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ा होगा। हर स्मार्ट फोन में बैंकिंग की सभी सुविधाएं होंगी। यह पहल की है बैंक ऑफ बड़ौदा ने। नोटबंदी से आम लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार का जोर कैशलैस ट्रांजिक्सन पर है।

बड़े शहरों के लोग तो नेट बैंकिंग, कार्ड स्वैपिंग, पेटीएम से भुगतान कर अपनी मुश्किलों को कम कर ले रहे हैं, फिर भी ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। ऐसे में लछमपुर गांव औरों के लिए नजीर बनेगा। गांव को कैशलेस बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।  तीन सौ परिवारों वाला लछमपुर गांव नौ दिसंबर को कैशलेस होने दिशा में पहला कदम रखेगा। ग्रामसभा ने गांव के सभी लोगों की सूची बैंक ऑफ बड़ौदा को सौंप दी है। बैंक यह चेक कर रहा है कि सूची में शामिल किन लोगों के पास बैंक खाते नहीं हैं। 

Related Articles

Back to top button