7000 एमएएच की बैटरी Gionee के नए स्मार्टफोन में है
जिओनी के नए स्मार्टफोन के बारे में नई जानकारियां सामने आई हैं। खबरों की मानें तो इस फोन में 7000 एमएएच की बड़ी बैटरी हो सकती है। इस फोन का टीजर चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर जारी किया गया है।
इस डिवाइस का नाम एम2017 हो सकता है। जिओनी के इस टीजर की जानकारी गिज़्मोचाइना के हवाले से आई है। इस स्मार्टफोन में आपको 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे का कॉम्बिनेशन मिलेगा।
क्या हो सकती हैं अन्य स्पेसिफिकेशन्स?
जिओनी का यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा। इस फोन में आपको 5.7 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। जिओनी ने हाल ही में एस9 स्मार्टफोन 2,499 चीनी युआन में लॉन्च किया था। इस फोन में जिओनी ने ड्यूल कैमरा दिया था।
जिओनी एस9 की स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर
जिओनी एस9 में 5.5 इंच (1080× 1920 पिक्सल) फुल एचडी एलटीपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के माली टी860 जीपीयू है। इस फोन में 4 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम है।
इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। एस9 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर एमिगो ओएस 3.2 स्किन दी गई है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है।
इस फोन का डाइमेंशन 154.2×76.4×7.4 मिलीमीटर है और इसका वज़न 168.2 ग्राम है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।