अन्तर्राष्ट्रीय
सोमालिया में आत्मघाती कार बम धमाका, 3 की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में देश के सबसे बड़े बंदरगाह के समीप आज एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य घायल हो गए।घटना की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी मेजर अब्दिकादी अहमद ने बताया कि विस्फोट की घटना में 3 लोगों के मौत हुई है तथा 7 अन्य घायल हुए हैं।उन्होंने कहा कि बंदरगार में प्रवेश किए जाने वाले हिस्से में जिस समय धमाका हुआ,वहां बहुत से कुली और सार्वजनिक वाहन खड़े थे।उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।



