व्यापार
बन गया Showroom ATM में खरीद लो अटैची …
नोटबंदी के बाद से भारी संख्या में लोगों की दौड़ ATM की तरफ लग रही है। लोगों की भीड़ 8 नंबर से दिन-रात लाईन में खड़े देखना आम बात हो चुकी है, लेकिन UP के सिंकदरपुर गांव में ATM के साथ कुछ नया सुनने के लिए मिला है।
सिंकदरपुर नाम के इस कस्बे में एक ATM पूरी तरह से शोरूम बन चुका है। जहां ATM मशीन के साथ सामान रखने की अटैचियां रखी हुई हैं।
नोटबंदी से परेशान लोगों को भारी परेशआनी का सामना करना पड़ रहा है। बैंकों में कैश नहीं है। ATM में भी पैसे भरे जाने के दावे खोखले महसूस हो रहे हैं।
पूर्वांचल बैंक के पास ICICI बैंक के ATM में अटैची रखकर बेचा जा रहा है। इससे ATM की जो व्यवस्था की कलई खुल गई। सरकार के इस फैसले का समर्थन तो हो रहा है लेकिन अब लोगों का सब्र टूटता नजर आ रहा है।