7000mAh बैट्री और 6GB रैम के साथ लांच होने जा रहा है Gionee का यह शानदार स्मार्टफोन
7000mAh बैट्री और 6GB रैम के साथ लांच होने जा रहा है Gionee का यह शानदार स्मार्टफोनबता दें कि इस फ़ोन में 6जीबी रैम और 7000एमएएच बैटरी लगी हुई है। अभी हाल ही में इस कंपनी ने दमदार बैटरी वाले फोन का एक टीजर जारी भी किया था। जिसके बाद अब वेइबो वेबसाइट पर एक पोस्ट किया है। जिसमें 26 दिसम्बर को चीन के एक इवेंट में इसे पेश करने की बात कही जा रही है। फ़िलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का कोई जिक्र नहीं किया ह
अगर हम इस फ़ोन के स्पेसिफिकेसन की बात करें तो तो इसमें 5.7-इंच की क्यूएचडी डिस्प्ले होगी। जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440×2560पिक्सल है। इतना ही नहीं इसकी अप्लीकेशंस को स्मूथ और बेहतरीन फंग्शनिंग देने के लिए इसमें 1.9जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 ओक्टा-कोर प्रोसेसर हो भी हो सकता है।
वहीं अगर मेमोरी की बात करें तो इस फ़ोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी। जिसमे आप कई गाने, मूवीज रख सकते हैं।वहीं अगर इस फ़ोन की कैमरे की बात करें तो इस फ़ोन में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद होगा, एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 13 मेगापिक्सल का होगा।