लखनऊ। मंहगाई से त्रस्त सूबे की जनता सामान्य को महंगाई से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम ने अपने सभी डिपोज के माध्यम से आलू व प्याज बेचने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुये अधिशासी निदेशक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक डिपो के प्रभारी जिले की मण्डी से प्याज व आलू की नकद खरीद करेंगे तथा दो रुपये प्रति कि0ग्रा0 ओवरहेड चार्ज जोड़कर जन सामान्य को आलू व प्याज उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने बताया कि सभी डिपो प्रभारी को निर्देश दिये गये हैं कि चूंकि आलू व प्याज का व्यवसाय एक कच्चा व्यवसाय है तथा दरों में प्रति दिन उतार-चढ़ाव रहता है, ऐसी स्थिति में प्रति दिन की बिक्री के आधार पर ही आलू व प्याज मण्डी से खरीदे जायें।