भड़का पाकिस्तान, हुआ युद्द के लिए तैयार राजनाथ के बयान पर
नई दिल्ली। जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान को युद्ध की घोषणा माना है। दरअसल, राजनाथ सिंह ने एक बयान में कहा था कि अगर आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाया तो पाकिस्तान के 10 टुकड़े हो जाएंगे। यही वजह है कि हाफिज सईद ने गृहमंत्री के इस बयान को युद्द की घोषणा के तौर पर लिया है।
युद्ध की घोषणा का पाकिस्तान ने किया ऐलान
लाहौर के नासेर बाग में एक रैली को संबोधित करते हुए हाफिज ने कहा, ‘हम राजनाथ के बयान को युद्द की घोषणा के तौर पर ले रहे हैं और हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं। हम नियंत्रण रेखा को युद्द विराम रेखा के तौर पर स्वीकार नहीं करते हैं।’
हाफिज ने पाकिस्तान सरकार को चेताया कि वह भारतीय सिपाही कुलभूषण को क्लिन चिट नहीं दे। हाफिज ने कहा, ‘हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि वह कुलभूषण को क्लिन चिट नहीं दे। इसके बजाय पाकिस्तान में भारत के शैतानी हरकतों को उजागर करना चाहिए।’