लखनऊ/मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी ने शुक्रवार को कांठ में उपद्रव के बाद जेल में बंद भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार जनता के विपरीत काम कर रही। इसकी नीतियां जनविरोधी साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी वह गृहमंत्री से मिलकर उन्हें देंगे। सपा सरकार जनता के लिए खतरा उत्पन्न कर रही है। वरुण भाजपा के उन सभी साठ कार्यकर्ताओं से मिले जिन्हें कांठ के बवाल के बाद जेल में बंद दिया गया है। इन सभी पर सरकार रासुका लगाने की तैयारी में है। अभी इन सभी को 15 जुलाई तक जेल में रहना है। गौरतलब है कि मुरादाबाद के कांठ इलाके के कुमार फिलिंग स्टेशन के सामने 27 जून को एक धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर उतरवाने को लेकर गांववालों और पुलिस में जमकर संघर्ष हुआ था। बातचीत को लेकर सिपाही ने बेवजह एक युवक की पिटाई कर दी थी। इससे गुस्साए गांववालों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। इसमें सीओ कोतवाली समेत कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हुए थे। उप्र के मुरादाबाद जिले के कांठ में महापंचायत को लेकर बीते चार जून को जमकर बवाल हुआ था। महापंचायत रोके जाने से नाराज विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक उपद्रव किया था।