राज्यराष्ट्रीय

मेरा बेटा कोई रॉकेट नहीं जो लांच होगा : राज ठाकरे

rajthakareमुंबई। उत्तर भारतीयों खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के बारे में आक्रामक बयान देते रहने के लिए मशहूर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को अपने बेटे के राजनीति में उतारने संबंधी खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उनका बेटा ‘रॉकेट नहीं जिसे लांच’ किया जाएगा। खबरों में कहा गया है कि पार्टी की छात्र इकाई को लांचिंग पैड के रूप में इस्तेमाल करते हुए राज अपने बेटे को राजनीति में उतारने जा रहे हैं। राज ठाकरे ने कहा ‘‘मेरा बेटा अमित रॉकेट नहीं है जो लांच होगा। वह राजनीति में तब कदम रखेगा जब समय अनुकूल होगा।’’ अपने बेटे अमित के साथ राज शुक्रवार दोपहर मनसे की युवा शाखा की एक बैठक में शामिल हुए जहां उन्होंने लोगों से उन पर विश्वास करने और मीडिया की खबरों पर भरोसा नहीं करने का आग्रह किया। उनकी यह दलील मीडिया के कुछ हिस्सों में आई उन खबरों पर आई है जिसमें कहा गया है कि अमित ठाकरे को पार्टी की युवा शाखा के रास्ते राजनीति में उतारे जाने की तैयारी चल रही है। ठीक इसी तरह से उनके चचेरे भाई आदित्य ठाकरे को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राजनीति में उतारा है। राज ठाकरे ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि सोसल मीडिया और प्रौद्योगिकी के ‘अत्यधिक’ इस्तेमाल पर सतर्कता बरतें और आगामी विधानसभा चुनाव में इस पर बहुत ज्यादा आश्रित नहीं हो जाएं।

Related Articles

Back to top button