राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में अमूल बनेगा भारत का प्रायोजक

amule glasgowनई दिल्ली। भारत की डेयरी कंपनी अमूल ग्लास्गो में 23 जुलाई से आयोजित हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 19 सितंबर से चार अक्टूबर के बीच दक्षिण कोरिया के इंचियोन में होने वाले एशियाई खेलों में भारतीय दल का प्रायोजक बनेगी। अमूल और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इससे संबंधित समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किया। आईओए के कोषाध्यक्ष अनिल खन्ना ने बताया कि यह करार एक करोड़ रुपये का है और इसे सभी एथलिटों के बीच बांटा जाएगा। पदक जीतने वाले के लिए नकद पुरस्कार दिए जाने पर भी अमूल से बात चल रही है। आइओए के प्रधान सचिव राजीव मेहता ने अमूल के प्रबंधन निदेशक आरएस सोढ़ी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया। राजीव मेहता ने बताया कि करार के तहत करीब तीन लाख के टिकट प्रायोजकों को दिए जाएंगे। राजीव मेहता ने कहा ‘‘यह समर्थन भारतीय खेलों में बड़ी भूमिका निभाएगा और इससे अमूल तथा आईओए के बीच संबंध और भी मजबूत होंगे।’’ वहीं अमूल की ओर से सोढ़ी ने कहा उनकी कंपनी खेलों को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button