ट्रंप ने कहा- चुराया ड्रोन अब अपने ही पास रख ले चीन
वाशिंगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने चीन को चोर बताते हुए कहा है कि उन्हें अब चीन द्वारा चुुराया गया यूएस ड्रोन वापस नहीं चाहिए। उन्होंने चीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह जब्त ड्रोन को अपने पास रख ले। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में चीन ने अमरीका के नेवी रिसर्च ड्रोन को चुराया है। उन्होंने इसे पानी से निकाला और चीन ले गए। ऐसा अब से पहले कभी नहीं हुआ था। ट्रंप ने कहा कि हमें चीन को कहना चाहिए कि हम उस ड्रोन को वापस नहीं लेना चाहते जिसे उसने चुरा लिया था, वे इसे अपने पास ही रखें। गौरतलब है कि चीन को लेकर ट्रंप शु रू से ही आक्रामक तेवर अपनाते रहे हैं। कुछ दिन पूर्व उन्होंने ताइवान के मुद्दे पर भी चीन को उन्हें सलाह या आदेश न देने चेतावनी कड़े शब्दों में दी थी।
इससे पहले अमरीकी रक्षा विभाग पेंटागन की तरफ से कहा गया था कि चीन अमरीका को समुद्री ड्रोन लौटाने को तैयार हो गया है। पेंटागन का कहना था कि गुरुवार को दक्षिण चीन सागर में जब्त किए गए ड्रोन को लौटाने पर चीन के साथ सहमति बन गई है। पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने शनिवार को जानकारी दी कि चीन प्रशासन से सीधे संपर्क के जरिए हमने ये सुनिश्चित कर लिया है कि चीन अमरीका को यूयूवी लौटा देगा। इसके पहले चीन के रक्षा मंत्रालय ने अमरीका की प्रतिक्रिया की आलोचना की थी और उस पर मामले को ‘तूल’ देने का आरोप लगाया था। चीन ने अमरीका से ये भी कहा कि वो चीन के समुद्र में चौकसी का काम बंद कर दे।