कांग्रेस का चेहरा हो सकते हैं ये पूर्व बीजेपी नेता
चंडीगढ़। पंजाब के राजनिति में एक नया मोड़ लेने को तैयार है पंजाब में कांग्रेस ने एक एक बड़ा फेर बदल होने के आसार दिख रहे है। पजाब के जाने मने चेहरे और पूर्व संसद नवजोत सिंह सिधू को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाने को लगभग तैयार है,नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने को तैयार हो गए हैं। जहा त६अक जानकारी मिली है कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का आश्वासन भी दिया गया है। डॉ. नवजोत कौर सिद्धू का नाम हटाकर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम पैनल में डालने के लिए कांग्रेस हाईकमान के विशेष हस्तक्षेप पर आज स्क्रीनिंग कमेटी की विशेष बैठक होगी जा रही है। स्क्रीनिंग कमेटी सभी सीटों पर पैनल बनाकर इलेक्शन कमेटी को भेज चुकी थी, लेकिन सिद्धू के कारण पुन: कमेटी की बैठक बुलाई गई है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने सिद्धू को ऑफर दी थी कि या तो वह विधानसभा चुनाव लड़ लें या कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा लोकसभा की सीट खाली करने पर होने वाला उपचुनाव लड़ें। अगर वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे तो उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू लड़ेंगी
नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव लड़ने से बदल सकते है समीकरण
कांग्रेस ने अंतिम समय पर नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। पार्टी के इस फैसले से कई समीकरण बदल सकते हैं। कांग्रेस का एक बड़ा वर्ग इस हक में नहीं था कि सिद्धू कांग्रेस में आएं। कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद भी इसके हक में नहीं थे। माना जा रहा है कि सिद्धू के विधानसभा चुनाव लड़ने से पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई छिड़ जाएगी जिसका असर चुनाव पर पड़ना तय है।
स्क्रीनिंग कमेटी की विशेष बैठक अमृतसर पूर्वी से लड़ सकते है चुनाव सिद्धू
सिद्धू ने विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। सूत्र बताते हैं कि ताजा हालात में कांग्रेस ने सिद्धू पर दबाव बनाया कि वह विधानसभा चुनाव लड़ें। बताया जा रहा है कि सिद्धू मान भी गए हैं। यही कारण है कि आज स्क्रीनिंग कमेटी की विशेष बैठक बुलाई गई है। इसमें सिद्धू का विशेष रूप से नाम डाले जाने की संभावना
सिंह लड़ेगे कि कौर यह फैसला करेंगे सिद्धू आशा
कांग्रेस की पंजाब प्रभारी आशा कुमारी का कहना है कि विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह लड़ेंगे या नवजोत कौर, इसका फैसला उन्हें करना हैं। कांग्रेस ने उन्हें अमृतसर ईस्ट की सीट दी है। नवजोत सिंह सिद्धू भी आते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वह लड़ेंगे या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकती हूं।
15 दिसंबर को ही आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के इस फैसले का खुलासा किया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक ट्वीट पर केजरीवाल ने जबाब देते हुए कहा था ‘आप (कैप्टन) कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हो। मेरे सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की नवजोत सिंह सिद्धू से बात हो रही है।