यू.पी. स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप 22 दिसम्बर से
होगा यूपी बैडमिंटन टीम का चयन, प्रदेश की प्रतिभाओं को मिलेगा मौका
लखनऊ। यू.पी. स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन 22 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2016 तक बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी, गोमतीनगर, लखनऊ में यू0पी0 बैडमिंटन एसोसिएसन व हार्डशेल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, नोयडा, उ0प्र0 द्वारा किया जा रहा है। इसमें पूरे प्रदेश के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के माध्यम से उ0प्र0 राज्य की राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाली बैडमिंटन टीम का चयन किया जाएगा। हार्डशेल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के एम0डी0 श्री अभय सिंह के अनुसार प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि रू0 2.00 लाख है, जिससे बैडमिंटन की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन प्राप्त होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन 22 दिसम्बर को श्रम व सेवायोजन मंत्री, उ0प्र0 श्री शाहिद मंजूर द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण ग्राम्य विकास मंत्री, उ0प्र0 श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में महासचिव कामन वेल्थ बैडमिंटन एसोसिएशन श्री जियो नवाब उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता के माध्यम से निश्चित रूप से प्रदेश की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।