ज्ञान भंडार

पत्नी ने किया अपने ही पति का बेहरमी से कत्ल, साथ दिया बेटे ने

panchkula-murder_1482345997कालका के परेड मोहल्ले में सोमवार को हुए रेलवे कर्मचारी श्यामलाल के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपियों की पहचान कर मृतक की पत्नी, उसके प्रेेमी और मृतक के छोटे बेटे को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को पंाच दिन के  पुलिस रिमांड पर भेज दिया।  
पंचकूला पुलिस कमिश्नर आरसी मिश्रा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि अंबाला होमगार्ड में तैनात मृतक की पत्नी सपना ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी रवि और छोटे बेटे खुशहाल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या के वारदात को अंजाम दिया था। उसने साजिश के तहत पहले अपने पति को शराब पिलाई और उसके बाद उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसकी ह्त्या कर दी।
आरोपियों ने ह्त्या करने के बाद मामले को लूट का रूप देने की कोशिश की थी। पुलिस ने बताया कि वारदात को उस समय अंजाम दिया जब उसके दोनों बड़े बेटे घर से बाहर खेलने गए हुए थे। सबसे छोटे और तीसरे बेटे खुशहाल को हत्या में सहयोगी बनाते हुए वारदात को अंजाम देने के समय उसे छत पर बैठ नजर बनाए रखने को कहा था। 

पुत्र ने किया था अंतिम वार
कालका थाना प्रभारी सुरजीत ने बताया कि सपना व रवि द्वारा श्यामलाल के सर पर रोड़ से वार करने के बाद वह दोनों प्लान के अनुसार घर से निकल गए थे और खुशहाल घर पर अकेला था तब खुशहाल ने भी चापड़ की सहायता से पिता के सर पर वार किया था। 

खाने में दी थी नशे की गोलियां

मामले की जानकारी देते अधिकारी

सपना ने खुशहाल को सुबह दी थी पूरे प्लान की जानकारी
कालका पुलिस स्टेशन में उपस्थित आरोपी खुशहाल ने बताया कि वह इस घटनाक्रम में शामिल नही होना चाहता था ओर न ही इस प्रकार की किसी वारदात को होने देना चाहता था, उसने बताया कि सुबह-सुबह ही उसकी मां सपना ने उसे पूरे प्लान की जानकारी दी थी, तब उसने इस का विरोध भी किया ओर प्लान की जानकारी पड़ोस स्थित रिश्तेदारों को बताने की बात कहकर सपना को रोकना भी चाहा, परतुं मां की ममता के आगे वह बेबस हो गया और  वो  सब कुछ कर बैठा जो वह नही करना चाहता था। 

खाने में दी थी नशे की गोलियां
पुलिस ने बताया सपना ओर रवि ने श्याम लाल को मारने की योजना पहले से ही कर ली थी जिसक चलते  रविवार को सपना ने श्याम लाल को खाने में नशीली गोलियां डालकर दी थी। 

कुछ समय पहले ही पिता ने खुशहाल को दिलवाई थी नई बाईक
खुशहाल ने बताया कि उसके पिता शामलाल ने कुछ महीने पहले ही उसके लिए नई मोटर साईकल प्लसर भी खीरीदी थी। वारदात को अंजाम देने के लिए डेढ़ घंटे में ही अंबाला से कालका पहुंच गया था रवि।

मृतक की पत्नी, पत्नी के प्रेमी और छोटे बेटे ने मिलकर की हत्या

कालका थाना प्रभारी न सुरजित ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए सपना ने सुबह करीब 5:36 पर रवि को फोन कर बुलवाया था जिसके बाद मारूती कार में सवार होकर तेज रफतार में रवि अंबाला से निकल पड़ा था। उन्होने बताया कि 6:21 के करीब दप्पर टोल पलाजा क्रास  किया व 6:41 पर वह चंडीमंदिर टोलप्लाजा क्रास कर 7 बजे परेड मौहल्ला स्थित घर पहुचं गया था। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद 8:29 पर रवि चंडीमंदिर टोल प्लाजा क्रास किया तथा 8:59 पर दप्पर टोल प्लाजा क्रास कर आगे निकल गया। 
परेड मौहल्ल चौंक के समीप खड़ी कि थी कार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रवि ने परेड मौहल्ला चौंक के समीप कार खड़ी कर  वारदात को अंजाम देने के लिए निकला था। 

एनआरएमययु ने किया शौक प्रकट
परेड मौहल्ला में रेलवे कर्मचारी की हुई निर्मम हत्या पर एनआरएमयु ने शौक व्यक्त किया है। शाखा सचिव सुभाष शमाञ ने बताया कि शाम लाल एनआरएमयु का एक कर्मठ व सक्रिय सदस्य था। उन्होने बताया कि शामलाल की कमी को पूरा नही किया जा सकता। शर्मा ने उक्त हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।

 

Related Articles

Back to top button