फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

बहराइच में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Deathबहराइच। शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घर के एक महिला और उसके 6 महीने के बच्चे की हालत खराब बनी हुई है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि जहरीला आटा खाने की वजह से घटना हुई है। थाना बिसेसरगंज क्षेत्र के बदलूराम पुत्र बाबूलाल कहीं बाहर से खाने के लिए गेहूं खरीदकर लाये थे। उसी गेहूं को पिसवाकर घर के सभी सदस्यों ने रोटी खाया। इसके बाद वे अपने अपने काम में जुटने लगे। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक इसी बीच बदलूराम और उसके 28 वर्षीय पुत्र जगत नारायण व पोती पल्लवी के पेट में भयंकर दर्द होने लगा। घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक तीनों की हालत काफी बिगड़ गयी। अभी यह सब कुछ चल ही रहा था कि जगत नारायण की पत्नी उमा की हालत भी बिगड़ने लगी। बात अभी पड़ोसियों तक पहुंचने भी नहीं पाई थी कि घर के सभी लोग दिक्कत में आ चुके थे। उनका इलाज कराने वाला भी कोई नहीं था। अभी घर के बीमार सभी सदस्यों को जिला अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था बनाई जा रही थी कि बाबूलाल, जगतनारायण और पल्ल्वी की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि जगतनारायण की पत्नी उमा व उसकी 6 माह की बेटी की हालत नाजुक है। चिकित्सक एके विश्वकर्मा का कहना है कि फूड पॉइजनिंग की वजह हो सकती है।

Related Articles

Back to top button