अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

किस्मत से पत्नी बची, पति की मौत

mh-17कुआलालंपुर। इस साल मलयेशिया एयरलाइंस के विमान से जुडीं दो त्रासदियों में एक बार किस्मत ने पत्नी को बचा लिया, लेकिन दूसरी में किस्मत ने दगा दिया और पति की मौत हो गई। गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन में मार गिराए गए मलयेशिया एयरलांइस के विमान एमएच-17 के क्रू मेंबर संजीद सिंह संधू की पत्नी 8 मार्च को लापता हुए मलेशियाई विमान एमएच-370 में सवार होने वाली थीं, लेकिन उन्होंने किसी वजह से अपने एक सहकर्मी से शिफ्ट बदल ली और उनकी जान बच गई। पेइचिंग जा रहा विमान बीच रास्ते से लापता हो गया था और आज तक उसका पता नहीं चल पाया। विमान में कुल 239 लोग सवार थे। पहले वाली त्रासदी में 41 साल के संधू के परिवार पर किस्मत ने मेहरबानी दिखाई और उनकी पत्नी बच गईं, लेकिन इस बार किस्मत ने संधू का साथ नहीं दिया। संधू घटना वाले दिन छुट्टी लेने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने अपनी शिफ्ट अपने एक सहकर्मी से बदल ली और एमएच-17 विमान में सवार हो गए। एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रहे इस विमान को पूर्वी यूक्रेन में मार गिराया गया। इस घटना में विमान में सवार सभी 298 लोग मारे गए।

Related Articles

Back to top button