उत्तराखंड

27 दिसंबर को उत्तराखंड में रैली करेंगे पीएम मोदी

pm-modi-will-rally-today-on-the-coast-of-associationदेहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे देखे हुए अब सभी पार्टियों के बड़े नेता यहां रैली करने का मन बना लिए हैं। बीजेपी ने तो चुनावी माहौल बनाने के लिए पहले ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री को भेज चुके हैं। अब बताया जा रहा है कि 27 दिसंबर को पीएम मोदी प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।

पीएम मोदी के रैली की शुरू हुई तैयार

विधानसभा चुनाव की आचार सहिंता से ऐन पहले पीएम मोदी 27 दिसंबर को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। इस दिन वह देहरादून के परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

नरेंद्र नोदी के दौरे को लेकर पुलिस और खुफिया तंत्री भी सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही भाजपा का प्रांतीय नेतृत्व भी तैयारियों में जुट गया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि सभा की सफलता के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस दिन वह चारधाम के लिए आल वेदर रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के बनने के बाद उत्तराखंड के चारों धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड साहिब के लिए भी वर्षभर आवागमन सुलभ रहेगा। बता दें नोटबंदी के बाद पीएम मोदी पहली बार यहां दौरा करेंगे।  

Related Articles

Back to top button