ज्ञान भंडार
5000 लोगों ने बनाई गांधीजी के चश्मे की आकृति,गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज


– स्वच्छता अभियान के राष्ट्रीय सर्वे में सबसे स्वच्छ शहर का तमगा लेने के लिए नगर निगम लोगों को प्रेरित कर रहा है।
– इसी क्रम में नानाखेड़ा स्थित विजयाराजे स्टेडियम में शुक्रवार सुबह 7.30 बजे यह आयोजन हुआ।
– इसमें शामिल पांच हजार से ज्यादा लोगों ने स्वच्छता की सामूहिक शपथ लेकर भी विश्व रिकॉर्ड कायम किया।
– स्वच्छता के लिए सामूहिक शपथ का विश्व रिकॉर्ड इसके पहले नार्वे (1243 लोगों द्वारा शपथ) के नाम था। 3
विद्यार्थी, खिलाड़ी और समाजसेवी हुए शामिल
– 93 स्कूल
– 4828 छात्र
– 55 वैदिक छात्र
– 195 खिलाड़ी
– 54 सामाजसेवी