पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में 11 आतंकवादी ढेर
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन हमले में शनिवार को 11 आतंकवादी मारे गए। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन ने शनिवार तड़के तीन बजे दत्ताखेल इलाके में एक परिसर को निशाना बनाकर दो मिसाइल दागे। मारे गए आतंकवादी पाकिस्तानी तालिबान से टूट कर बने पंजाबी तालिबान संगठन के सदस्य थे। पाकिस्तानी सेना की तरफ से उत्तरी वजीरिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ऑपरेशन जर्ब-ए-एज्ब शुरू करने के बाद यह ऐसा तीसरा हमला है। इससे पहले 16 जुलाई को दत्ताखेल इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों के ठिकानों पर ड्रोन से दागे गए चार मिसाइल में 2० आतंकवादी मारे गए थे। इसी तरह 1० जुलाई को उत्तरी वजीरिस्तान में ऐसे ही हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान सरकार ने अमेरिकी ड्रोन हमले की निंदा करते हुए हुए कहा कि इससे प्रतिकूल परिणाम सामने आएंगे और यह देश की संप्रुभता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों को निशाना बना कर अमेरिका 2००4 से ड्रोन हमला करता आ रहा है।