स्पोर्ट्स

भारतीय क्रिकेट को लगा झटका इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

team-xiIndian Cricket Team को करारा झटका लगा जब उसके फिटनेस ट्रेनर Shankar Basu ने BCCI को अपना इस्तीफा दे दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के कंडिशनिंग एवं स्ट्रेंथ कोच शंकर बसु ने इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न चेन्नई टेस्ट के बाद बीसीसीआई को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। टीम प्रबंधन ने बसु से अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करने को कहा है। 
टीम इंडिया पिछले कुछ समय से केएल राहुल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और रिद्धिमान साहा की चोटग्रस्तता से जूझ रही है। सूत्रों के अनुसार कुछ खिलाडि़यों ने बसु की ट्रेनिंग पद्धति पर उंगलियां उठाते हुए अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम की मांग की थी। 
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के अनुसार किसी खिलाड़ी ने बोर्ड से बसु की शिकायत नहीं की है, लेकिन उनके ट्रेनिंग प्रोग्राम की इन्टेन्सिटी के बारे में सवाल अवश्य उठाए हैं। यह एक सामान्य प्रक्रिया है क्योंकि हर खिलाड़ी के ट्रेनिंग करने की अपनी अलग-अलग क्षमता होती है। 
बसु इससे पहले आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर और तमिलनाडु टीम के साथ जुड़े थे। उनका विराट कोहली को विश्वस्तरीय फिट खिलाड़ी बनाने में अहम योगदान ‍माना जाता है।

Related Articles

Back to top button