फीचर्डस्पोर्ट्स

टेस्ट में इस साल इस बल्लेबाज की रही धूम कोहली चौथे नंबर पर

quotesaboutviratkohlithatproveheisalegendinthemakingh_1426236158_980x457इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपना जलवा जमकर दिखाया। रन बनाने के मामले में इस वर्ष इंग्लिश टीम के बल्लेबाज टॉप तीन में रहे वहीं विराट कोहली ने चौथा स्थान हासिल किया।

टॉप पांच की लिस्ट में पाकिस्तान के अजहर अली ने आश्चर्यजनक तौर पर एंट्री मारी और कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। एक नजर डालते हैं इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर।
जो रूट ने छोड़ा सबको पीछे
इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने सबको पीछे छोड़ते हुए नंबर एक बने। रूट ने इस वर्ष 17 टेस्ट मैचों में 49.23 की औसत से 1477 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इस मामले में नंबर चार पर रहे और उन्होंने 12 टेस्ट मैच में 75.93 की औसत से 1215 रन बनाए। वैसे औसत के मामले में विराट इस वर्ष टॉप पांच के सभी बल्लेबाजों से आगे रहे।
जो रूट (इंग्लैंड)- 17 टेस्ट- 1477 रन
जॉनी बेयरेस्टो (इंग्लैंड)- 17 टेस्ट- 1470 रन
एलिएस्टर कुक (इंग्लैंड)- 17 टेस्ट- 1270 रन
विराट कोहली (भारत)- 12 टेस्ट- 1215 रन
अजहर अली (पाकिस्तान)- 11 टेस्ट- 1198 रन

Related Articles

Back to top button