राष्ट्रीय

2030 तक भारत विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शुमार होगा : इंडिया साइंस कांग्रेस में पीएम नरेंद्र मोदी

तिरुपति में आयोजित इंडियन साइंस कांग्रेस में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश हमेशा विज्ञानियों का ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार विज्ञान को समर्थन और सहायता देने के प्रति कटिबद्ध है. 104वीं इंडियन साइंस कांग्रेस की शुरूआत आज पीएम मोदी ने श्री वेंकेटश्वरा यूनिवर्सिटी में की.

pm-narendra-modi-in-indian-science-congress_650x400_81483427190

पीएम मोदी ने कहा कि विज्ञान को लोगों की बढ़ती उम्मीदों को पूरा करना होगा. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 2030 तक भारत विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शुमार होगा. उन्होंने कहा कि कल के विशेषज्ञ हमें हमारे आज के निवेश से मिलेंगे.
इंडियन साइंस कांग्रेस में पीएम ने कहा, मंत्रालयों, विज्ञानियों व स्टार्ट-अप कंपनियों को अथक काम करना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता प्राइमरी शिक्षा तथा बेटियां हैं.

Related Articles

Back to top button