राजनीति

लखनऊ में चल रही है मुलायम और अखिलेश की बैठक, इन मुद्दों पर हुई बात

इसी बीच खबर आई है कि दोनों पिता-पुत्र ने फोन पर बात की है इसके बाद मुलायम सिंह यादव अचनाक लखनऊ के लिए रवाना हो गए और अब दोनों के बीच बैठक चल रही है। लखनऊ में मुलायम सिंह के घर पहुंचे सीएम अखिलेश यादव, दोनों के बीच चल रही है बातचीत, सुलह की कोशिश तेज तेज हो गई है। 
akhilesh-mulayam_650x400_71476693505
सुबह मुलायम सिंह यादव और अखिलेश के बीच फोन पर बात हुई है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की जा रही है। मुलायम सिंह यादव ने अभी तक सीएम अखिलेश को पार्टी से बाहर नहीं निकाला है। आजम खान ने दोनों के बीच फोन पर बात कराई है। वह शनिवार को झगड़े को शांत कराने के लिए कोशिश कर चुके हैं और अखिलेश को लेकर मुलायम से मिलाने गए थे।
लेकिन इस मुलाकात के बाद भी मामला सुलझाया नहीं जा सका था। मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर दावा जताया। आज अखिलेश की ओर से रामगोपाल यादव चुनाव आयोग से मिले और ‘साइकिल’ पर अपना दावा जताया। अखिलेश के गुट की ओर से दावा किया गया है कि उनके पक्ष में 220 विधायकों का समर्थन है। मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला पार्टी के संविधान के मुताबिक किया गया है।
चुनाव आयोग सपा के साइकिल निशान को फ्रीज कर सकता है और दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह दे सकता है। रामगोपाल यादव मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई हैं जो शुरू से ही अखिलेश के साथ हैं। शिवपाल यादव मुलायम के सगे भाई हैं जो अमर सिंह के साथ मिलकर मुलायम के साथ खड़े हैं। अखिलेश यादव इन दोनों के खिलाफ सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि ये पिता को भड़का रहे हैं। अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने पिता की ओर से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट को नकार दिया है।

Related Articles

Back to top button