राष्ट्रीय

पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाकिस्तान: नवाज

भारत और पाकिस्तान के संबंधों में बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि वह पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहते हैं। मंगलवार को शरीफ ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें पड़ोसी देशों और सामरिक भागीदारों के साथ पाक के मौजूदा संबंधों की स्थिति की समीक्षा की गई।

modi-nawaz_1482730803

इसकी अध्यक्षता पाक पीएम ने की। इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री हाउस में आयोजित बैठक में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में यकीन करता है।

उन्होंने कहा, ‘शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, परस्पर सौहार्द और आर्थिक रूप से एकीकृत क्षेत्र हमारे साझा उद्देश्य हैं। हमें इस उद्देश्य को साकार करने के लिए कोशिश करनी चाहिए। ’उड़ी में भारतीय सैन्य ठिकाने में पर आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर शरीफ का यह बयान सामने आया है।
इस बैठक में विदेशी संबंधों की चुनौती से निपटने के लिए नीतिगत विकल्पों का मूल्यांकन किया गया। इसमें पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, आईएसआई प्रमुख, वित्त मंत्री इशाक डार, गृहमंत्री निसार अली खान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जंजुआ और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button