अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीय मछुआरों के 57 नावें लौटाएगा पाकिस्तान

fishermenइस्लामाबाद । पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने मई में सद्भावना संकेत के तौर पर छोड़े गए 15० भारतीय मछुआरों की 57 नावें उन्हें सौंपने का निर्णय लिया है। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने मई में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भारत यात्रा के ठीक पहले छोड़े गए 15० भारतीय मछुआरों की 57 नावों को छोड़ने का निर्णय किया है  जो पाकिस्तान के कब्जे में थीं। भारत का नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को कराची शहर में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचा  जहां उन्होंने नावों का निरीक्षण किया और उसे छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के अधिकारियों से चर्चा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा कि नावों को सितंबर में लौटाए जाने के मद्देनजर उनकी मरम्मत कार्य के पर्यवेक्षण के लिए भारतीय अधिकारी अगस्त में अनुवर्ती (फॉलो-अप) यात्रा करेंगे। आमतौर पर नाव की स्थिति खराब होने के कारण वे लौटाए जाने की स्थिति में नहीं होते।हालांकि प्रधानमंत्री शरीफ द्वारा नाव वापसी के निर्देश मिलने के बाद पीएमएसए नाव को उसके वास्तविक मालिक को सौंपने का प्रयास कर रहा है। 

Related Articles

Back to top button