प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में शामिल होने पटना पहुंचे थे। उन्होंने यहां समारोह का विशेष डाक टिकट भी जारी किया।
गुरु गोविंद सिंह महाराज के 350वें प्रकाशपर्व पर पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के गांधी मैदान में विशेष डाक टिकट जारी किया। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके साथ रहे। समारोह में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद, तख्त श्री हरमंदिर साहिब प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ भी थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रकाशपर्व के मुख्य अतिथि थे। प्रधानमंत्री गांधी मैदान में बने वीवीआइपी लाउंज में लंगर भी छका। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोग गांधी मैदान में उनकी अगवानी की।तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना साहिब के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने स्वागत किया। फिर, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल रामनाथ कोविंद का संबोधन हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 350वें प्रकाशोत्सव को यादगार बनाने के लिए विशेष डाक टिकट जारी किया।डाक टिकट जारी करने के बाद उन्होंने समारोह को संबोधित किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष केएस बडूंगर ने किया।