दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल के भारतवंशी सीईओ सुंदर पिचाई ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को साहसिक बताया है। सुंदर पिचाई ने कहा कि इस फैसले के चलते भारत डिजिटल भुगतान की तरफ बढ़ेगा|
बुधवार को भारत आए सुंदर पिचाई ने कहा कि, ‘मैंने अपना पूरा जीवन (डिजिटल) प्लेटफॉर्म बनाते हुए गुजारा है। जब भी आप किसी प्लेटफॉर्म में बदलाव करते है तो उसका असर कई स्तरों पर होता है। भारत जैसे विशाल देश में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देना और उसे सुचारु रुप से अंजाम देना, काफी फायदेमंद साबित होगा।’ अंग्रेजी अखबार इकॉनामिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक गूगल के सीईओ, सुंदर पिचाई ने कहा कि उनकी कंपनी भारत को डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में जरुरी डिजिटल प्रोडक्टस को बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। पिचाई ने कहा कि हम डिजिटल पेमेंट के लिए बने यूपीआई ऐप पर नजर बनाए हुए हैं, साथ ही हम यह भी तय कर रहे हैं कि एंड्रायड समेत तमाम गूगल सर्विसेज कैसे डिजिटलाइजेशन को कैसे बेहतर तरीके से मदद कर सकते हैं।