अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में दिखी चीन की पनडुब्बी, भारत के खिलाफ साजिश तो नहीं?

दक्षिण एशिया में भारत के बढ़ते प्रभुत्‍व को चुनौती देने के लिए चीन ने बीतें साल पाकिस्‍तानी के कराची बंदरगाह पर एक परमाणु पनडुब्‍बी तैनात की थी। इस बात का खुलासा गूगल अर्थ से लिए गए सेटलाइट इमेज से हुई है। पाकिस्तान में तैनात इस चीनी पनडुब्बी को भारत के खिलाफ साजिश के रुप में देखा जा रहा है।
परमाणु क्षमता से लैस इस पनडुब्बी को लंबे समय तक समुद्र के भीतर तैनात रखा जा सकता है, क्योंकि क्योंकि इसमें बार-बार ईंधन भरने की जरूरत नहीं होती। इतना ही नहीं टारपीडो और क्रूड मिसाइलों से लैस इस पनडुब्बी को पानी के अंदर अत्यन्त ही विषम परिस्थितियों तैयान रखा जा सकता है और दुश्मन के लिए इसका पता लगाना भी आसान नहीं होता। 
sd_1483769950
इस पनडुब्बी की तस्वीर गूगल अर्थ ने मई 2016 में ली थी। पाकिस्तान में तैनात इस चीनी पनडुब्बी ने भारत के सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर दिया है। बता दें कि चीन और पाकिस्तान में बीतें कई सालों से नजदीकियां बढ़ रहीं हैं। भारत को चीन भारत की जासूसी या भारत-विरोधी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल कर सकता है।

Related Articles

Back to top button