दिल्लीराज्य

…तो ऐसे कन्फर्म करेगी मशीन, पर्ची से पता चलेगा आप ने किसे दिया वोट

जैसे ही बटन दबाया जाएगा, वैसे ही उस प्रत्याशी की फोटो युक्त पर्ची सात सेकेंड के लिए बाहर आएगी। यह आपको कन्फर्म करेगी कि आप ने किसको वोट दिया है।

08_01_2017-votingmachine

गाजियाबाद । विधानसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट) मशीन का प्रयोग होने जा रहा है। मशीन का प्रयोग गाजियाबाद विधानसभा-56 के 415 बूथों पर मतदान के दिन किया जाएगा। शनिवार को 5 विधानसभा के सरकारी स्कूलों में दस बजे से चार बजे तक मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को बताया व समझाया गया। रविवार को भी विधानसभा के 5 सरकारी स्कूलों में मशीन का प्रदर्शन किया जाएगा। डूडाहेड़ा प्राइमरी स्कूल में मशीन को देखने, समझने व जानने के लिए गांव से काफी लोग आए। कैशलेश होंगे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव, सख्त हुआ चुनाव आयोग नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह मास्टर ट्रेनरों के साथ वीवीपैट मशीन लेकर स्कूल पहुंचे। यहां पर पहले मशीन को बैटरी के साथ फिट कर लगाया गया। थोड़ी ही देर में बैटरी लो दिखाने लगी तो एडाप्टर की व्यवस्था कर मशीन का प्रदर्शन कराया गया। मौसम खराब होने के बाद भी लोग वहां मशीन को देखने पहुंचे। सभी को मशीन के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि जैसे ही बटन दबाया जाएगा, वैसे ही उस प्रत्याशी की फोटो युक्त पर्ची सात सेकेंड के लिए बाहर आएगी। यह आपको कन्फर्म करेगी कि आप ने किसको वोट दिया है। सात सेकेंड बाद पर्ची वापस मशीन में चली जाएगी। शनिवार को अकबरपुर बहरामपुर, प्रताप विहार स्थित कांशीराम आवासीय योजना प्राइमरी पाठशाला, बिहारीपुरा, मिर्जापुर प्राइमरी पाठशाला में मशीन का प्रदर्शन किया गया। लोगों को 11 फरवरी को मतदान करने के लिए कहा गया। 

Related Articles

Back to top button