अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान परमाणु वार्ता को चार महीने का विस्तार

iran atomic powerतेहरान। ईरान परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रही वार्ता का विस्तार होना अंतिम समझौते तक पहुंचने के लिए दोनों पक्षों की ‘राजनीतिक इच्छा शक्ति’ का संकेत है। ईरान के एक अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मारजेह अफखाम के हवाले से कहा कि वार्ता को अगले चार महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है जो पिछले साल नवंबर में जेनेवा में शुरू हुई थी। अफखानम ने कहा ‘‘ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई। वार्ता पहले से ज्यादा जटिल हो गई है।’’ यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति के प्रमुख कैथरीन एश्टन और ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ ने शनिवार को कहा था कि ईरान परमाणु वार्ता को चार महीने बढ़ाकर 24 नवंबर तक कर दी जाएगी। पिछले साल नवंबर में हुए जेनेवा के अंतरिम परमाणु समझौते के मुताबिक पश्चिम देशों द्वारा आर्थिक प्रतिबंधों को हल्का करने के ऐवज में ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम के तहत संबर्धित यूरेनियम भंडार को कम करने के लिए कदम उठाना था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य प्लस जर्मनी (पी5प्लस1 समूह) और ईरान के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन वे किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सके। ईरान की भविष्य में यूरेनियम संवर्धन क्षमता जैसे कुछ मुद्दों पर अंतिम समझौते से अब भी दोनों पक्ष कोसों दूर हैं।

Related Articles

Back to top button