ज्ञान भंडार

खुशखबरी: गो एयर में नौकरी का मौका, कंपनी 500 लोगों को नौकरी देगी

निजी विमानन कंपनी गोएयर की आने वाले महीनों में 500 प्रॉफेशनल्स नियुक्त करने की योजना है. कंपनी की अपने विमानों के बेड़े के विस्तार और अगले साल विदेशी गंतव्यों को उड़ानें शुरू करने की मंशा है.

goair-580x363

गोएयर के सीईओ वाल्फगेंग प्रॉक-एश्क्यूर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी अपने महत्वाकांक्षी विस्तार योजना के कार्यान्वयन की तैयारी कर रही है और अगले साल मार्च तक अपने बेड़े में विमानों की संख्या 26 करना चाहती है जो कि इस समय 21 है. कंपनी ने कहा कि कंपनी की सूचीबद्धता की योजना है और यह ‘उचित समय’ पर कार्यान्वित होगी.

उन्होंने कहा, ‘हम अपने बेड़े में विमानों की संख्या बढ़ाकर अगले साल मार्च तक 26 विमान तक करेंगे. विस्तार के लिए हमें तैयारी करनी होगी. हर नये विमान के लिए हमें श्रम बल में लगभग 100 लोगों की बढोतरी करनी होगी. हम स्वाभाविक रूप से नियुक्तियां करेंगे.’ इस तरह से कंपनी कम से कम 500 नियुक्तियां करेगी जिसमें बड़ी संख्या पायलटों की होगी. आपको बता दें कि इस समय गोएयर में कर्मचारियों की संख्या लगभग 2300 है.

Related Articles

Back to top button