हिमाचल में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, आधे प्रदेश में पारा शून्य से नीचे
मौसम विज्ञान केंद्र ने शिमला, किन्नौर के कुछ क्षेत्रों में वीरवार को भी हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में 13 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। 14 जनवरी को कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 15 और 16 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। 17 जनवरी को कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
शिमला और रोहड़ू में फिर बर्फबारी
राजधानी शिमला में बुधवार दोपहर बर्फ के फाहे गिरे। रोहड़ू, चिड़गांव, जुब्बल, कोटखाई, कुफरी में भी फाहे गिरे। किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दो से चार सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है। जिले के करीब एक दर्जन ग्रामीण रूटों पर बुधवार को यातायात ठप रहा।
रोहड़ू के करीब 90 फीसदी रूट बंद हैं। राजधानी का ऊपरी शिमला से संपर्क बहाल नहीं हो पाया है। शिमला में ऊपरी क्षेत्रों के हजारों लोग फंसे हुए हैं। एनएच-5 बंद होने के कारण वीरवार को एचआरटीसी के 150 से अधिक रूट फेल हुए।
मनाली -6.6
केलांग -11.4
कल्पा -8.6
सोलन – 1.0
नौणी -3.1
ऊना 0.6
कांगड़ा 0.7
सुंदरनगर 0.4
भुंतर 1.5
धर्मशाला 7.2 शिमला में किस वर्ष कितना पारा
1991 -4.4
1992 -5.3
1993 -4.8
1994 -1.6
1995 -1.8
1996 -1.2
1997 -3.1
1998 -1.9
1999 -0.5
2000 -1.8
2001 -1.8
2002 -1.8
2003 0.1
2004 -1.8
2005 -2.0
2006 0.3
2007 -1.4
2008 -4.4
2009 1.2
2010 -0.5
2011 -3.3
2012 -2.9
2013 -1.5
2014 0.0
2015 -2.0
2016 -0.2