राष्ट्रीय

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ सबमरीन ‘खांदेरी’

भारत की बढ़ेगी ताकत, दूसरी स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी लॉन्च
naveनई दिल्ली। मेक इन इंडिया के तहत बनी स्कॉर्पीन पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी आज मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में लॉन्च की गई। लॉन्च के बाद अब खंडेरी का दिसंबर तक ट्रायल चलेगा। इसके बाद इसे भारतीय नौसेना में इसे शामिल किया जाएगा। मझगांव डॉक लिमिटेड शिपयार्ड पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब हम दूसरे देशों के लिए भी सबमरीन बनाएंगे। बता दें भारत दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल है जो परंपरागत पनडुब्बियों का निर्माण करते हैं। भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 75 के तहत एमडीएल में फ्रांस के मैसर्स डीसीएनएस के साथ साझेदारी में छह पनडुब्बियों का निर्माण किया जा रहा है। इस श्रृंखला की पहली पनडुब्बी का समुद्री परीक्षण पूरा हो रहा है और इसे जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा।
छह स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का मौजूदा प्रोजेक्ट फ्रांस की कंपनी डीसीएनएस के सहयोग से चलाया जा रहा है, जिसके तहत मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) को फ्रांसीसी कंपनी, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर भी करेगी। करीब 23 हजार करोड़ रुपये के इस प्रॉजेक्ट में पहले ही चार साल की देरी हो चुकी है। इसी सीरीज की पहली पनडुब्बी ‘कलवरी’ को जून तक नौसेना में शामिल करने की योजना भी की जा रही है। गौरतलब है कि कलवरी को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और अभी इसका ट्रायल चल रहा है, जिसके खत्म होने पर इसे नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button