व्यापार

जानिए TCS के प्रमुख राजेश गोपीनाथन के बारे में पांच बातें

tata_consultancy_service_13_01_2017नई दिल्ली। देश के सबसे प्रतिष्ठित औद्योगिक घराने टाटा समूह ने टीसीएस के सीईओ पद की जिम्‍मेदारी राजेश गोपीनाथन को दी है। जानते हैं उनके बारे में खास बातें…

राजेश गोपीनाथन करीब 16 साल से टाटा ग्रुप से जुड़े हैं। उन्‍हें टीसीएस के सीईओ पद की जिम्‍मेदारी मिली है।

गोपीनाथन का कार्यकाल 21 फरवरी 2017 से शुरू होगा। राजेश वर्तमान में टीसीएस के सीएफओ हैं।

साल 2001 में टीसीएस के साथ प्रोफेशनल कैरियर की शुरुआत करने वाले गोपीनाथन को फरवरी 2013 में कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्‍त किया गया था। तब गोपीनाथन ने 2014-15 में 2.14 करोड़ रुपए का पैकेज लिया।

IIM अहमदाबाद से एमबीए में पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के बाद टाटा में शामिल हुए थे। राजेश ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्‍नॅलोजी तिरूचप्‍पली से इलेक्‍ट्रिकल और इलेक्‍ट्रॉनिक इं‍जीनियरिंग की पढ़ाई की है।

इसके अलावा राजेश ने अमेरिका में बनी टीसीएस की नई यूनिट में भी काम किया। राजेश का जन्‍म 1971 में हुआ। वह मुंबई में पत्‍नी लक्ष्‍मी, बेटे और बेटी के साथ रहते हैं।

 

Related Articles

Back to top button