ज्ञान भंडार

इंतजार खत्म…19 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा रेडमी नोट4

भारतीय फैंस के लिए 2017 की शुरुआत में शाओमी बड़ा तोहफा देने जा रही है. लंबे इंतजार के बाद कंपनी का बेहतरीन बजट स्मार्टफोन रेडमी नोट4 19 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा. कंपनी ने नई दिल्ली में होने वाले अपने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरु कर दिए हैं. हालांकि इस इनवाइट में ये साफ तौर पर नहीं बताया गया है लेकिन कयास लगए जा रहे हैं कि इसमें रेडमी नोट4 लॉन्च हो सकता है.

redmi11-580x395

इस डिवाइस को चीन में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था.

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी मेटल फिनिश. रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. 2.5D कर्व्ड ग्लास वाले इस फोन की डेन्सिटी 401ppi है. फोन का प्रोसेसर भी बेहद जबरदस्त है. इसमें डेका कोर मीडियाटेक हेलियो X20 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन के दोनो ही वैरिएँट 128 जीबी तक बढ़ाए जा सकेंगे.

रेडमी नोट 4 6.0 मार्शमैलो और कंपनी के नए इंटरफेज MIUI 8 पर चलेगा. फोन में दो हाइब्रिट सिम स्लॉट दिए गए हैं. जिसे आप डुअल सिम और एसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. नया स्मार्टफोन बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा.

कंपनी के इस फोन में f/2.0 अपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है साथ ही डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. वहीं इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें जीपीआरएस, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं. फोन को पावर देने के लिए 4100mAh की बैटरी दी गई है.

कीमत

चीनी बाजारों में रेडमी नोट 4 के 2जीबी रैम और 16 जीबी मैमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 899 युआन (9999 रुपये) और 3 जीबी रैम 64 जीबी मैमोरी की कीमत 1,199 रुपये (12,000 रुपये लगभग) है.

Related Articles

Back to top button