राष्ट्रीयलखनऊ

वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, कई गिरफ्तार

auto-lifterलखनऊ। गुडम्बा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छह वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें इस गैंग का सरगना भी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की चार बाइक, पांच कार और एक ट्रैक्ट्रर बरामद किया है। आरोपी राजधानी सहित अन्य जनपदों में भी वाहन चोरी का काम करते थे। गुडम्बा इंस्पेक्टर ऋषिकेश यादव ने बताया कि वाहन चोर मसहनखेड़ा हरदोई निवासी मनोज कुमार, अतरौल हरदोई निवासी विजय कुमार, संदीप कुमार, लखीमपुर के मितौली निवासी प्रेम किशोर, ताजपुर मितौली के मनीष मिश्रा और सीतापुर निवासी नितिश त्रिवेदी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की चार बाइकं, एक बुलेरो, एक हुण्डई कार, दो मारूती, एक अल्टो कार और एक स्वराज ट्रैक्टर बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति एमडी पैलेस के पास खड़ा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां खड़े बाइक चोर को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने उन्य साथियों के साथ चोरी की वाहनों को बेचने जा रहे हैं। इस पर पुलिस उसकी निशादेही पर जगरानी अस्पताल के पास पहुंची। जहां संदीप, प्रेमकिशोर, मनीष मिश्रा खड़े हुए थे। जिनके पास तीन बाइकें और एक बुलेरो गाड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को पकड़ उनके पास मौजूद वाहनों को बरामद कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी की दो गाड़ियों को सेन्ट मैरी अस्पताल मे पीछे सुनसान जगह पर छीपा कर रखी है। साथ ही चोरी के ट्रैक्टर को मिसिरपुर डिपो के पास खड़ा हुआ है। पुलिस ने इनकी निशादेही पर चोरी के साभी वाहन को बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का सर गाना मनोज कुमार हरदोई के अतरौली निवासी है। 

Related Articles

Back to top button