व्यापार

डीजल 1.03 रूपये, पेट्रोल 42 पैसे हुआ महंगा, 10 महीने में 15 रूपये बढ़े पेट्रोल के दाम

आधी रात से पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ गए है. पेट्रोल के दाम में बीती रात से प्रति लीटर 42 पैसे और डीजल के मूल्य में प्रति लीटर 1.03 रूपये की बढ़ोतरी की गई है. नयी दर बीती रात से लागू हो गई हैं.

diesel-petrol_2756934f-580x395

छह सप्ताह में ये लगातार चौथी बार है जब पेट्रोल के दाम बढ़े हैं और लगातार तीसरी बार डीजल के दाम बढ़े हैं. तेल कंपनियों ने ऐलान किया कि इस बढ़ोतरी में राज्य सरकार द्वारा लिये जाना वाला शुल्क शामिल नहीं है और वास्तविक बढ़ोतरी ज्यादा की होगी. दिल्ली में वैट जोड़ने के बाद पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 53 पैसे की वृद्धि होगी, वहीं डीजल 1.20 रूपये प्रति लीटर महंगा होगा.

बीती रात के बाद पेट्रोल 70.60 की बजाय 71.13 रूपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा, वहीं डीजल खरीदने के लिए 57.82 की जगह 59.02 रूपये खर्च करने होंगे. बीते एक साल में सबसे कम पेट्रोल की कीमत मार्च 2016 में थी. दिल्ली में अभी 71.14 है और मार्च 2016 में 56.61 थी. दिल्ली में डीज़ल की मौजूदा कीमत-59.02 है. आज से ठीक एक साल पहले 16जनवरी, 2016 को 44.18 थी.

दिल्ली

पहले 57.82 अब 59.02

मुंबई

पहले 60.06 अब 64.89

कोलकाता

पहले 63.61 अब 61.27

चेन्नई

पहले 69.47 अब 60.73

क्या यही हैं अच्छे दिन?

कांग्रेस नेता रनदीप सिंह सुरजेवाला ने बढ़ती कीमतों पर बीजेपी से सवाल किया है क्या यही अच्छे दिन हैं. सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, ‘कच्चे तेल की क़ीमतें $.46प्रति बैरल कम हुई पर मोदी सरकार ने तेल की क़ीमतें बढा दी।30 दिन में पेट्रोल/डीज़ल के रेट₹4.92/4.25 बढ़ाए. अच्छे दिन?’

Related Articles

Back to top button