यूपी चुनाव: वोटरों को ‘दिशा’ दिखाएगी ‘एमएस धोनी’ की पहली गर्लफ्रेंड

भारतीय निर्वाचन आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कितना संजीदा है, उसका अहसास अलग से प्रेक्षक तैनात किए जाने से हो रहा है।
निर्वाचन आयोग की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह मतदान का फीसद पिछले चुनाव से ज्यादा हो। उसके लिए प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया। साथ ही ऐसे लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा, जो अपने-अपने क्षेत्रों में असरदार हैं।
तय हुआ है कि फिल्म ‘एमएस धोनी…’ में अपनी खूबसूरती और अभिनय का जादू चलाने वाली शहर की अभिनेत्री दिशा पाटनी को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। इस बात की जानकारी डीएम पंकज यादव ने कलेक्ट्रेट में प्रेसवार्ता के दौरान दी।
मतदाता जागरुकता अभियान के बारे में डीएम ने बताया कि छात्र, छात्रओं से लेकर आम व खास लोगों के बीच जाकर प्रशासन उनसे मताधिकार हर हाल में करने का आह्वान करेगा। उसके लिए प्रतियोगिताएं होंगी, रैली निकाली जाएगी और पतंग उड़ाकर वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंचने का संदेश दिया जाएगा|डीएम ने बताया कि अभिनेत्री दिशा पाटनी चूंकि अपने शहर की हैं, इसलिए उनसे इस अभियान में सहयोग मांगेंगे। एसएसपी जोगेंद्र कुमार उनसे बात करेंगे। उम्मीद है कि वह मान जाएंगी। उनके तैयार हो जाने पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। खासतौर से दिशा पाटनी के जरिए महिला मतदाताओं को जगाने पर जोर रहेगा, क्योंकि महिला मतदाताओं का प्रतिशत चुनावों में घट रहा है।
आयोग अलग से भेजेगा प्रेक्षक
भारतीय निर्वाचन आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कितना संजीदा है, उसका अहसास अलग से प्रेक्षक तैनात किए जाने से हो रहा है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी एसपी सिंह के मुताबिक मतदाता जागरुकता के लिए आयोग से प्रेक्षक आएंगे।’
लोकसभा में पांच फीसद गिरावट
साल 2014 में हुए लोकसभा के चुनाव में मतदान का प्रतिशत करीब पांच फीसद कम हुआ है। 2012 के विधानसभा चुनाव में 65 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था, जो दो साल बाद ही लोकसभा चुनाव में घटकर 60 फीसद रह गया। प्रशासन ने साल 2017 के चुनाव में 75 फीसद वोटिंग का लक्ष्य तय किया है।
हम करेंगे मतदान
मतदान के लिए दैनिक जागरण लोगों को जागरूक कर रहा है। उनके संकल्प दिलाया जा रहा है कि वे वोट जरूर करेंगे। इसी क्रम में बुधवार को साहूराम स्वरूप महाविद्यालय में शिक्षिकाओं, छात्राओं ने शपथ ली कि वे मतदान जरूर करेंगी। लोगों को भी इस बाबत जागरुक करेंगी। मतदान सभी का अधिकार है।
हर मतदाता निष्पक्ष होकर डाले वोट
बरेली के ज्योति कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम अपूर्वा दुबे, नायब तहसीलदार व ग्राम प्रधान ने भी विचार रखे। मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा कि युवा राष्ट्र के निर्माता हैं। वे अपनी ऊर्जा, बुद्धि व विवेक का प्रयोग करते हुए अपने परिवार और समाज के लोगों को निष्पक्ष होकर वोट डालने को प्रेरित करें। शिक्षिका शशिबाला ने भी विचार रखे। इस दौरान नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। संचालन हिमांशु शर्मा ने किया।