राष्ट्रीय

कश्मीरी विस्थापितों पर अनुपम खेर ने पढ़ी नई कविता, बोले पंडितों ने हथियार नहीं शांति का रास्ता चुना

कश्मीरी पंडितों के घाटी से विस्थापन की 27वीं बरसी पर अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें एक कविता समर्पित की है। अपने ट्विटर हैंडल से उन्होंने ट्वीट किया, ’27 साल हो गए, हम कश्मीरी पंडित अपने ही देश में अब भी शरणार्थी हैं। यह कविता उनके उस खामोश विरोध की प्रतीक है। इसे शेयर करें।’

81-anupam-kher_5

इस कविता को मशहूर कश्मीरी कवि डॉ शशि शेखर तोशखानी ने लिखा है। वीडियो में खेर कहते हैं, ‘फैलेगा-फैलेगा हमारा मौन समुद्र में नमक की तरह। नसों के दौड़ते रक्त में घुलता हुआ पहुंचेगा दिलों की धड़कनों के बहुत समीप। और बोरी से रिसते आटे सा देगा हमारा पता।’

उन्होंने यह भी कहा कि ये आवाजें अब और खामोश नहीं रहेंगी। अनुपम खेर खुद एक कश्मीरी ब्राह्मण हैं।न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में खेर ने कहा कि 27 साल बीत जाने के बावजूद किसी ने हथियार नहीं उठाए क्योंकि वे शांति और अपने देश की महानता में विश्वास करते हैं।न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में खेर ने कहा कि 27 साल बीत जाने के बावजूद किसी ने हथियार नहीं उठाए क्योंकि वे शांति और अपने देश की महानता में विश्वास करते हैं।

Related Articles

Back to top button