इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज इंडिया सीरीज से बाहर
इंग्लैंड को भारत के खिलाफ तीसरे वन-डे से पहले करारा झटका लगा जब उसके विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो गए। हेल्स को कटक में गुरुवार को भारत के खिलाफ दूसरे वन-डे के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी।
कटक में गुरुवार को दूसरे वन-डे में महेंद्रसिंह धोनी का कैच लपकने की कोशिश के दौरान हेल्स के दाएं हाथ में चोट लगी थी और स्कैन के दौरान फ्रेक्चर पाया गया था।
वैसे चोट के बावजूद हेल्स इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करने उतरे थे, लेकिन शॉट खेलते वक्त कई बार उन्हें बल्ले से हाथ हटाते हुए देखा गया था। 382 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे इंग्लैंड के लिए उन्होंने 14 रन बनाए थे।
हेल्स शनिवार शाम को इंग्लैंड लौट जाएंगे। इंग्लैंड लौटने के बाद उनकी चोट की सर्जरी की जा सकती है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने टी20 सीरीज के लिए अभी हेल्स की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है।
इंग्लैंड टीम में जॉनी बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स रिजर्व बल्लेबाज है। बिलिंग्स पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जब जेसन रॉय चोटिल हुए थे तब बिलिंग्स ने ओपनिंग की थी।